जितेन्द्र सिंह (विकास) न्यूज वन इंडिया रिपोर्टर नानपारा
नानपारा बहराइच। जनपद बहराइच के थानाक्षेत्र रूपईडीहा अंतर्गत कस्बा बाबागंज मे न्यू मीडिया हाउस कार्यालय का आज भव्य उदघाटन किया गया। मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी नानपारा रामाश्रय वर्मा व विशिष्ट अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा अरूण चन्द्र राव ने फीता काटकर कार्यालय का उदघाटन किया। तत्पश्चात पुलिस क्षेत्राधिकारी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। लोगो को संबोधित करते हुये उपजिलाधिकारी ने कहा की पत्रकार समाज की दिशा निर्धारित करता है। पत्रकार लोकतन्त्र का चौथा स्तम्भ है जो समाज सेवा के साथ पुलिस प्रशासन का एक अभिन्न अंग है। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा की निष्पन्न व जागरूक पत्रकारिता हमेशा आदर्श रही है।
उन्होंने न्यू मिडिया हाउस कार्यालय शुभारंभ की शुभकामनाएं देते हुये पत्रकारों से पुलिस प्रशासन के सहयोग की अपील की। उन्होंने पुलिस प्रशासन की ओर से हमेशा मिडिया हाउस के सहयोग का आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम का संचालन न्यू मीडिया हाउस कार्यालय प्रभारी पत्रकार संतोष मिश्र ने किया। कार्यक्रम के पश्चात मुख्य व विशिष्ट अतिथि सहित सभी अतिथियों को पेन व डायरी देकर सम्मानित भी किया गया। उदघाटन कार्यक्रम को इसके अतिरिक्त प्रमुख प्रतिनिधि हरिश्चंद्र उर्फ बन्टू भैया व जिला पंचायत सदस्य संदीप जयसवाल ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर धाना प्रभारी रूपईडीहा मनीष पांडेय, उपनिरीक्षक सोमपाल गंगवार, वरिष्ठ पत्रकार मनीराम शर्मा, अमित त्रिपाठी, रईस अहमद, रावेन्द्र शर्मा, कौशलेंद्र भूषण पांडेय, आशुतोष मिश्रा, पंकज अग्रवाल, बिनोद कुमार गिरि, अमित मदेशिया, रुद्र प्रताप मिश्रा सहित आदर्श समाज सेवा समिति प्रांतीय अध्यक्ष बृजभूषण मिश्रा, उपाध्यक्ष शकील कुरेशी, कोषाध्यक्ष सरोज मिश्रा, महामंत्री जगराम वर्मा, मंत्री नन्दकिशोर वर्मा, संगठन मंत्री बद्री सिंह सहित रामवचन आर्य, राम सूरत यादव, रामदीन गौतम आदि मौजूद रहे।