नई दिल्ली,एजेंसी। साध्वी यौन शोषण केस में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर पंचकूला की सीबीआई अदालत के फैसले की घड़ी नजदीक आ गई है। बाबा राम रहीम पेशी के लिए आ रहे हैं।
कड़े निर्देश जारी करते हुए पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने कहा कि फैसला आने के बाद लोगों को काबू करने के लिए हथियारों का प्रयोग करने में संकोच न करें। किसी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जरूरत पड़ने पर बल प्रयोग किया जाए। अदालत की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी हो और राम रहीम की पेशी में किसी तरह की देरी न हो। साथ ही आत्मदाह की कोशिशों पर नजर रखी जाए। किसी नेता की भूमिका नजर आए तो उस पर एफआईआर दर्ज की जाए। अन्यथा एफआईआर दर्ज न करने वाले अफसर पर होगी कार्रवाई