28 C
Lucknow
Saturday, October 12, 2024

पंचायत चुनाव को लेकर एक्शन मोड में डीएम व एसपी

एजाज अली ब्यूरो चीफ न्यूज़ वन इंडिया बहराइच

सैफअली व शफीउल्लाह की रिपोर्ट

बहराइच। सोमवार शाम को जिलाधिकारी शम्भु कुमार एसपी सुजाता सिंह के साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का जायजा लेने के लिये विकासखंड नवाबगंज के ब्लॉक मुख्यालय बाबागंज पहुंचे। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी बहराइच ने ब्लॉक मुख्यालय बाबागंज में की जा रही चुनाव तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने पर्चा विक्री केंद्र, नामांकन काउंटरों आदि का निरीक्षण किया तथा प्रवेश व निकास मार्ग के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।

वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था भी देखी। इस दौरान उन्होंने आर ओ शैलेश कुमार एवं खंड विकास अधिकारी नवाबगंज शैलेंद्र सिंह को सारी व्यवस्थाएं पूर्ण कराने के निर्देश भी दिये। इस मौके पर जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह, सीडीओ कविता बजेटा, उपजिलाधिकारी नानपारा राम आसरे वर्मा, एडीएम जयचंद पाण्डेय, सीओ नानपारा जंगबहादुर यादव, डीआईओ, एसडीएम सदर, कोतवाल रूपैडिहा अशोक कुमार सिंह, बाबागंज चौकी प्रभारी रामकेश चौधरी, एडीओ पंचायत भूपेन्द्र यादव सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें