बहराइच! जहाँ एक तरफ प्रशासन कोरोना से बचने के लिए लोगों को सरकार द्वारा जारी की गई हर नई नई गाइडलाइन का पालन कराने में जुटी है वहीं दूसरी ओर पंचायती चुनाव प्रत्याशी उड़ा रहे हैं करोना प्रोटोकॉल काल की धज्जियां,,,यह तस्वीर है जिले के भारतीय स्टेट बैंक के मेन ब्रांच की जहाँ पंचायत प्रत्याशियों का जनसैलाब उमड़ा पडा है. और सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ी पड़ी है,,बहराइच में कोरोना को बढ़ते देख जिलाधिकारी शंभू कुमार द्वारा नाईट कर्फ्यू भी लगा दिया गया है !
यहां तक की धार्मिक स्थलों पर 5 आदमियों से ज्यादा इकट्ठा होने की परमीशन नहीं है,,तो क्या इनके उपर ये गाइड लाइन लागू नही है,क्या इन नेताओ को अलग से कोई छूट मिली है ,जो हजारों की तादाद में एक दूसरे पर लदे खड़े हैं!!आखिर यहाँ क्यों गाइडलाइन्स का पालन नहीं किया जा रहा है इसका जिम्मेदार आखिर कौन है प्रशासन या बैंक कर्मचारी !