नई दिल्ली, एजेंसी । पंचायत सहायक भर्ती में निजी शिक्षण संस्थाओं में अध्यापन का अनुभव रखने वाले अभ्यर्थियों के संबंध में
उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन नहीं मिला है। इसके चलते असमंजस की स्थिति बनी हुई है तथा अभ्यर्थी जिला परिषद के चक्कर काट रहे हैं। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्राम मीणा ने बताया कि 345 अभ्यर्थियों के चयन की सूची पहले जारी की गई थी। इसके बाद 40 वर्ष से अधिक आयु वाले अभ्यर्थियों के संबंध में शिक्षा शासन सचिव से मार्गदर्शन मिलने के बाद उनका भी चयन कर 60 अभ्यर्थियों के चयन की सूची जारी की गई। कुल 405 अभ्यर्थियों का चयन किया जा चुका है। निजी शिक्षण संस्थाओं से अनुभव वाले अभ्यर्थियों के संबंध में मार्गदर्शन नहीं मिला है। मार्गदर्शन मिलने पर ही इनके संबंध में फैसला लिया जाएगा।