लखनऊ ! * नाका हिंडोला से अमीनाबाद रोड के मध्य स्थित दुर्विजयगंज इलाके में स्थापित पंच परमेश्वर मंदिर के स्थापना दिवस अवसर के 25 वर्ष पूरे होने पर आज भोर से ही मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा ! हवन-पूजन-आरती के पश्चात मंदिर में दर्शन का सिलसिला शुरू हो गया ! वही सबसे पहले उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने आकर मंदिर में पूजन-अर्चन करने के पश्चात भगवान के समक्ष शीश झुका कर आशीर्वाद प्राप्त किया ! तत्पश्चात उत्तर प्रदेश सरकार में कानून मंत्री बृजेश पाठक की धर्मपत्नी श्रीमती नम्रता पाठक ने मंदिर में पूजन करने के पश्चात मंदिर परिसर में चल रहे भंडारे में भक्तो के बीच जाकर भोग-प्रसाद ग्रहण करते हुए प्रसाद का वितरण भी किया ! उक्त अवसर पर पूर्व पार्षद गिरीश गुप्ता बशीरतगंज-गणेशगंज वार्ड से अपनी पार्षद पत्नी श्रीमती शशि गुप्ता के साथ आकर मंदिर के हवन-पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए ! समारोह का संचालन मंदिर के संस्थापक वीरेंद्र गुप्ता, राजेश गुप्ता, कपिल गुप्ता के द्वारा किया गया!