लखनऊ के अचंल प्रबन्धक थे स्वरूप कुमार साहा
लखनऊ । स्वरूप कुमार साहा ने पंजाब नैशनल बैंक के कार्यपालक निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया है। इससे पूर्व वे पंजाब नैशनल बैंक, अंचल कार्यालय, लखनऊ में अंचल प्रबंधक (मुख्य महाप्रबंधक) थे। अपने 30 साल से अधिक के बैंकिंग करियर में, उन्होंने विभिन्न पदों पर देश भर में कार्य किया है। उन्हें मानव संसाधन विकास, ट्रेजरी, अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग, क्रेडिट, जोखिम प्रबंधन, संगठन का पुनर्गठन और बोर्ड मामलों का व्यापक अनुभव प्राप्त है। पूर्ववृत्ति ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के प्रधान कार्यालय के अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने ट्रेजरी और अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग, मानव संसाधन विकास प्रभाग एवं बोर्ड प्रभाग का नेतृत्व भी किया है। कोलकाता विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक श्री साहा ने 1990 में प्रोबेशनरी अधिकारी के रूप में पूर्ववृत्त ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में अपने बैंकिंग करियर की शुरूआत की। वे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकर्स (सीएआईआईबी) के प्रमाणित एसोसिएट सदस्य है। उन्होंने ट्रेजरी, निवेश और जोखिम प्रबंधन (डीटीआईआरएम) भारतीय बैंकिंग संस्थान और वित्त (आईआईबीएफ) में डिप्लोमा भी प्राप्त किया है तथा उन्हें सीआईएसआई, लंदन के सहयोग से आईआईबीएफ द्वारा वित्तीय सेवाओं में जोखिम प्रमाण पत्र के साथ आईटी सुरक्षा, साइबर अपराध और धोखाधड़ी प्रबंधन से संबंधित विभिन्न प्रमाणपत्र प्राप्त हैं। वे बैंक बोर्ड ब्यूरो (बीबीबी) 2019 में आईआईएम, बैंगलोर के माध्यम से आयोजित प्रमुख नेतृत्व विकास कार्यक्रम के प्रतिभागियों में से एक थे। श्री साहा ने सीएएफआरएएल/ स्टर्न बिजनेस स्कूल, न्यूयॉर्क और एनआईबीएम और केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, यूएसए द्वारा संचालित नेतृत्व विकास कार्यक्रम द्वारा संचालित उन्नत प्रबंधन कार्यक्रम में भी भाग लिया है।