28 C
Lucknow
Wednesday, February 12, 2025

पंजाब में पवित्र ग्रंथ की फिर से बेअदबी, सिख संगत में गहरा रोष

_1472925672पंजाब में पवित्र ग्रंथ की बेअदबी के मामले थम नहीं रहे हैं। एक बार फिर ऐसा मामला सामने आया है और सिख संगत में भारी रोष है।  गांव कीड़ी अफगाना के गुरुद्वारा साहिब में सुशोभित श्री गुरू ग्रंथ साहिब की बेअदबी हुई।
 
पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।घटना की सूचना मिलते ही श्री हरगोबिंदपुर की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। गांवमें इस घटना को लेकर समूदाय में भारी रोष है।

श्री हरगोबिंदपुर के डीएसपी गुरविंदर सिंह ने बताया कि मामला गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी कुलदीप सिंह के बयानों पर किया गया है। डीएसपी ने बताया कि ग्रंथी कुलदीप सिंह ने बताया है कि जब वह गत शाम को गुरुद्वारा साहिब पहुंचा तो देखा कि श्री गुरू ग्रंथ साहिब के 8 अंगों की बेअदबी की गई थी।

उसने यह देखते ही गांव के लोगों को साथ लेकर पुलिस को सूचित किया । डीएसपी ने बताया कि ग्रंथी के बयानों पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।

 
 
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें