पंजाब विश्वविद्यालय अपने पुस्तकालय के एक हिस्से का नाम पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत इंद्र कुमार गुजराल के नाम पर रखेगा.
इसमें गुजराल की 2000 किताबों के निजी संग्रह को रखा जाएगा.
विश्वविद्यालय के कुलपति जसपाल सिंह ने कहा, ‘‘यह हमारे लिए सम्मान की बात है कि इंद्र कुमार गुजराल के नाम पर पुस्तकालय के एक हिस्से का नाम होगा. उनकी किताबों का संग्रह हमारे पांच लाख से अधिक किताबों के संग्रह का हिस्सा बनेगा.’’
मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल मंगलवार को छठे अखिल भारतीय पंजाबी सम्मेलन के दौरान पुस्तकालय के इस विशेष खंड का शुभारंभ करेंगे.