सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना मे क्षेत्र के पंद्रह नव युगल जोड़ो ने एक दूसरे के गले मे जयमाला डाल कर सात फेरे लेकर जन्मों जन्मों तक साथ निभाने की खाई कसम खण्ड विकास कार्यालय पर शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 17 नव युगल जोडो ने पंजीकरण करण करया था जिसमे 15 जोड़े खण्ड विकास के परिसर में उपस्थित हुये जिनका सामूहिक विवाह योजना के तहत खण्ड विकास अधिकारी रामकुमार उपाध्याय तथा समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार वैश्य ने शादी कराई इस अवसर खण्ड विकास कार्यालय के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे जिसमे पंडित शंभूनाथ ने मंत्रो को पढ कर सामूहिक विवाह मे जोडो को सात फेरे के साथ एक दूसरे के गले मे जयमाला डलवाया जिसके बाद खण्ड विकास अधिकारी व ब्लाक के अन्य अधिकारियों ने जोडो में हिमांसी संग सोनू,सोमवती के साथ बबलू, प्रतिमा संग राजू ,सोनी देवी के साथ ओमकार,पूजा के साथ संदीप ,रिकी देवी के साथ वीरेंद्र,पिंकी संग अंकुल आदि को आशिर्वाद दिया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक जोडो मे दूल्हन के नाम से पैंतालीस हजार रूपये की चेक दी जायेगी उन्होंने कहा इस तरह सामूहिक शादियो से दहेज प्रथा पर रोक लगेगी तथा लोगो ने बताया क्षेत्र के अन्य लोग भी समूहिक विवाह के लिये ब्लाक पर पंजीकरण कराये जिसके बाद फिर शादियां कराई जायेगी इस मौके पर हृषिकेश शुक्ला,प्रदीप कुमार चौधरी, शुभाष दीक्षित,राज करन सिंह,शिव प्रताप सिंह,राकेश शर्मा,अनुराग मिश्रा, कुलदीप मिश्रा,प्रधान सालिक राम,निर्दोष शास्त्री,आदि सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।