28 C
Lucknow
Friday, December 13, 2024

पंद्रह हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार बदमाश के पास से चोरी की बाइक व लूटी हुयी नकदी सहित तीन जोड़ पायल वरामद ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर गिरफ्तार बदमाश के पास से चोरी की बाइक व लूटी हुयी नकदी सहित तीन जोड़ पायल वरामद पिसावां (सीतापुर) पिसावा सहित तीन थानों की पुलिस द्वारा एक पन्द्रह हजार इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया जिसके पास लूटे गए रुपये जेवर सहित एक बाइक व तमंचा वरामद हुआ पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक एक शातिर बदमाश है जिस पर जिले के कई थानों में करीब डेढ़ दर्जन केस दर्ज हैं पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चलाये जा रहे संयुक्त चेकिंग अभियान के तहत सोमवार की रात्रि में एसएचओ मिश्रिख अशोक कुमार सिंह बिसवां एसएचओ हरमीतसिंह पिसावां थानाध्यक्ष दिनेश सिंह कुतुबनगर चौकी प्रभारी अवधेश सिंह द्वारा मुखविर की सूचना पर इलाके के महमहदनगर तिराहे से गाडाबन्दी किये गए युवक को गिरफ्तार किया गया जिसकी पहचान ध्यानपाल उर्फ धिनना निवासी रामपुरग्रंट कोतवाली मिश्रिख के रूप में हुई जब कि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया पकड़े गए युवक के पास से चोरी की स्पलेंडर बाइक तीन जोड़ी पायल एक मोबाइल इकसठ सौ रुपये की नकदी सहित एक 315 बोर तमंचा व दो कारतूस वरामद हुयी थानाध्यक्ष दिनेशसिंह ने बताया कि पकड़ा गया युवक शातिर बदमाश एवम हिस्ट्रीशीटर है इसपर जिले के कई थानों में करीब डेढ़ दर्जन केस दर्ज है बदमाश के पास वरामद सामान पिछले वर्ष पिसावां थानाक्षेत्र के पिपरी गावँ की चोरी व बहरा खेड़ा की लूट सहित मिश्रिख व इमलियासुल्तानपुर थानाक्षेत्रों के हैं

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें