सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOi-
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर पं0 जवाहर लाल नेहरू इंटर कॉलेज हेलेपारा में आगामी बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे परीक्षार्थियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया
बच्चों को भावुकता के साथ विदाई दी गई| सबसे पहले परीक्षार्थियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए | उसके बाद क्रमशः सभी का मुंह मीठा कराया गया और कुछ उपहार देने के बाद विद्यालय परिवार के समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं ने पुष्प वर्षा कर आशीर्वाद दिया |
विदाई की इस बेला पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर परशुराम वर्मा,उप प्रधानाचार्य मो0 फुरकान,प्रबंधक मो0 अहमद,अध्यापक जमीर हुसैन जैदी,विवेक शुक्ला,अजय मिश्रा,शिव शंकर तिवारी,अतुल कुमार,विष्णु विश्वकर्मा,अहमद शहाब खान,इमरान अहमद,मो0 हारुन,मनीष श्रीवास्तव,शहनूर अंसारी,प्रिया श्रीवास्तव व अनम फातिमा ने परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दीl प्रतिभा वर्मा,शीबू खान,मुकीम अहमद,अफसाना हाशमी,एहसान अली,दीपू प्रजापति आदि छात्र-छात्राओं ने विदाई गीत सुनाए,
लंबे समय से जिन विद्यार्थियों को शिक्षित एवं प्रशिक्षित किया गया उनके विदाई के समय अध्यापक-अध्यापिकाओं ने नम आंखों से शुभाशीष भी दिया विदाई समारोह के कार्यक्रम का संचालन पुखराज सिंह ने किया |