नई दिल्ली।तिलक नगर एरिया में पांच हजार से 20 हजार रुपये में डिग्री, मार्कशीट, सर्टिफिकेट और डिप्लोमा बेचने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इनसे 200 फर्जी मार्कशीट की कॉपी और कई यूनिवर्सिटी से जारी दर्शाए गए फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं।
डीसीपी वेस्ट विजय कुमार ने बताया कि एसीपी तिलक नगर आलाप पटेल और एसएचओ शिवकुमार की टीम ने रूपेश कुमार निवासी उत्तम नगर, रीतेश कुमार निवासी भागलपुर, सोमीर कुमार निवासी रोहतक और मुकेश ठाकुर निवासी देवली को गिरफ्तार किया।
23 जनवरी को पुलिस को इस संबंध में शिकायत मिली थी। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया था कि उसने 10वीं क्लास में ऐडमिशन के लिए रूपेश कुमार से संपर्क किया था, लेकिन उसने ऐडमिशन कराने के बजाय उसे 2003 में उसके नाम से जारी दर्शाने वाली 10वीं क्लास की डिग्री, मार्कशीट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट दे दिया। बदले में रूपेश ने उससे पांच हजार रुपये लिए।
रूपेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। उसने पुलिस को बताया कि उसे फर्जी डिग्री रितेश कुमार, सोमीर, राजेश गुप्ता, मुकेश ठाकुर वगैरह उसके साथी मुहैया कराते थे। उसके तीन और साथी भी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
वााट्सएप के माध्यम से चलाते थे धंधा
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ये लोग कंसल्टेंसी एजेंसी चलाते थे। एजेंसी के माध्यम से ही ये अपने ग्राहक तलाशते थे। वे ऐसे लोगों को अपनी जाल में फंसाते थे, जो अच्छी नौकरी चाहते थे पर उनके पास डिग्री नहीं होती थी। उन लोगों से ये लोग फोन और वाट्सएप के माध्यम से संपर्क करते थे और उन्हें आइसीएसई बोर्ड के साथ ही यूनिवर्सिटी द्वारा जारी सर्टिफिकेट भी जारी करने लालच देते थे।
बना रखी थी फर्जी वेबसाइट
बदमाशों ने ठगे जाने वाले छात्रों को संदेह न हो इसके लिए इन लोगों ने इंडिया आईसीएसई डॉट इन नाम से फर्जी वेबसाइट का भी बना रखा था। किसी छात्र से बात करने के दौरान छात्र द्वारा संदेह जताने पर उन्हें विश्वास दिलाने के लिए वेबसाईट सर्च करने को कहते थे। ये लोग उस वेबसाईट पर भी फर्जी डिग्री डाउनलोड कर दिया करते थे। जांच के दौरान पुलिस ने उक्त वेबसाईट से भी कई फर्जी डिग्री बरामद की है।