बरेली- उत्तर प्रदेश में पशुधन विभाग के सलाहकार एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री जयशंकर पांडेय ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कहा कि पके बालों वाले नेता ज्यादा बेईमान हैं। देशहित में उन्हें अपनी चाल और चरित्र बदलना होगा।
गांवों में स्वरोजगार की संभावनाएं तलाशने बरेली आए पांडेय सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। कहा कि राजनीति में युवाओं को आगे आना होगा। यह काम राजनीतिक दलों को भी करना होगा। इससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा, क्योंकि युवा ईमानदार हैं और देश की राजनीतिक तकदीर बदलेगी।
पांडेय ने कहा कि सरकार का मानना है कि कृषि के साथ बागवानी, सहकारिता और पशु पालन को जोड़ दिया जाए तो गांवों की आधी गरीबी दूर हो जाएगी। इसलिए वह प्रदेश के सभी जिलों में जायजा ले रहे हैं और मुख्यमंत्री को रिपोर्ट सौंपेंगे।