पटना। पटना पुलिस ने परसा बाजार हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाते हुए आज सुपारी किलर समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने आज यहां बताया कि एक फरवरी को परसा बाजार थाना के धमौल गांव के पास अपराधियों ने जमीन खरीद बिक्री का काम करने वाले धर्मेन्द्र की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस हत्या कांड को गंभीरता से लेते हुए मामले की गुत्थी को सुलझाने के लिए एक टीम का गठन किया। उन्होंने बताया कि इस टीम को तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिये पता चला कि घटना को अंजाम देने वाला अपराधी नालंदा जिले में पहचान छुपाकर रह रहा है।
श्री महाराज ने बताया कि नालंदा पुलिस के सहयोग से टीम ने चंडी थाना के कल्याणपुर वाली गांव से शार्प शूटर राजेश राम को मृतक के मोबाइल फोन और हत्या में इस्तेमाल मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद राजेश के बयान के आधार पर सुपारी किलर रौशन कुमार उर्फ छोटू को भी नालंदा जिले के ही अस्थावां से गिरफ्तार कर लिया गया।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रौशन ने पूछताछ के क्रम में स्वीकार कर लिया कि परसा बाजार के उमेश प्रसाद उर्फ डॉक्टर और उसके पुत्र विकास ने धर्मेन्द्र की हत्या के लिए उसे ढ़ाई लाख रुपये की सुपारी दी थी। उन्होंने बताया कि रौशन के इसी बयान के आधार पर उमेश को पटना जिले के परसा बाजार थाना के चाणक्य कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया गया।
श्री महाराज ने बताया कि अनुसंधान में खुलासा हुआ कि धर्मेन्द्र का उमेश के पास 25 लाख रुपये बकाया था। धर्मेन्द्र जब बकाये की वसूली के लिए उमेश पर दबाव बनाने लगा तब उसने उसकी हत्या की योजना बनायी और इसके लिए सुपारी किलर रौशन से सम्पर्क किया। उन्होंने बताया कि जमीन खरीद बिक्री का काम करने वाले धर्मेन्द्र से रौशन ने ग्राहक बनकर सम्पर्क किया और एक फरवरी को उसकी हत्या कर दी।