पटना – बेटी से रेप के मामले में बिहार के वरिष्ठ डिप्टी कलेक्टर फंस गए हैं। प्रारंभिक जांच के बाद शनिवार को पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। मामले में उनकी पत्नी ने शुक्रवार को तहरीर दी थी।
प्रशासनिक अधिकारी की पत्नी का कहना है कि वह शुक्रवार को बेटे को स्कूल छोड़कर घर लौटी तो पति को बेटी के साथ रेप करते देखा। इसके बाद उन्होंने पुलिस को तहरीर दी।
मामले में आला पुलिस अधिकारियों ने बेटी से पूछताछ की तो उसने भी आरोप की पुष्टि की। एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि मां-बेटी के आरोप, प्रारंभिक मेडिकल रिपोर्ट व साक्ष्यों के आधार पर आरोपी अधिकारी को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायिक हिरासत में उन्हें जेल भेज दिया गया।
एसएसपी ने बताया कि पूरे मामले की वैज्ञानिक तरीके से जांच होगी। आरोप सही साबित हुए तो मामले का अदालत में स्पीडी ट्रायल कराया जाएगा। वहीं, आरोपी अधिकारी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारते हुए पत्नी को मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया है।