28 C
Lucknow
Friday, January 17, 2025

पटेल समुदाय संपन्न और सक्षम हैं, आरक्षण मांगना गलत : Sharad Yadav

sharad-yadavमधेपुरा (बिहार),एजेंसी-26 अगस्त। जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष शरद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विचार से अलग गुजरात में पटेल समुदाय के आरक्षण की मांग को गलत ठहराते हुए कहा कि पटेल संपन्न और सक्षम हैं, इस कारण उन्हें आरक्षण की मांग नहीं करनी चाहिए।
मधेपुरा में बुधवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, “पटेल समुदाय का पिछड़े वर्ग में आरक्षण की मांग गलत है। उन्हें आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन नहीं करना चाहिए।”
उन्होंने पटेल समुदाय से अपील करते हुए कहा कि उन्हें गरीबों का हक नहीं मारना चाहिए।
पत्रकारों द्वारा नीतीश के आंदोलन के समर्थन किए जाने के संदर्भ में पूछे जाने पर उन्होंने खुल कर तो कुछ नहीं कहा परंतु इतना जरूर कहा कि वह नीतीश की अपनी बात है।
गौरतलब है कि जद (यू) के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री नीतीश ने एक दिन पूर्व मंगलवार को पटेल समुदाय के आरक्षण की मांग को जायज ठहराते हुए कहा था कि देश के दूसरे राज्यों में उनके समकक्ष समुदायों को आरक्षण का लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात में यह मांग जोर पकड़ रहा है, इसे नजरअंदाज करना किसी के लिए संभव नहीं है।
इधर, पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद यादव ने केन्द्र सरकार के बिहार को सवा लाख करोड़ विशेष पैकेज को चुनावी घोषणा बताया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें