नई दिल्ली, एजेंसी। पति की मौत के बाद पत्नी ने कमाई के लिए एक नया धंधा शुरू कर दिया। घर में आर्थिक स्थिति को ठीक करने के लिए पत्नी का शुरु से धंधा अब पकड़ा गया है। पति की मौत के बाद बच्चों के पालन पोषण के लिए नौकरी और कोई काम न मिलने पर महिला ने नशा तस्करी का धंधा शुरू कर दिया। महिला अपने पति के साथी रहे एक व्यक्ति से हेरोइन लेकर लोगों को सप्लाई करने लगी।
महिला के पति की कुछ समय पहले मौत हो गई थी। उसके दो छोटे छोटे बच्चे है। उनके पालन पोषण के लिए उसे कोई काम धंधा नहीं मिल रहा था। इस पर वह अपने पति के दोस्त के साथ मिल कर नशा तस्करी करने लगी। नशीले पदार्थ से होने वाली कमाई से ही उसके घर का खर्च चलता है।
महिला को शक के बिनाह पर काबू किया
सेल में तैनात एएसआई कश्मीर सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी मंगलवार को गांव तलवंडी कलां में गश्त कर रही थी। इसी दौरान गुरुद्वारा साहिब के पास आरोपी महिला पुलिस को देख कर घबरा गई। पुलिस ने आरोपी महिला को शक के बिनाह पर काबू किया।उसके कब्जे से हेरोइन बरामद की। पुलिस जांच में जुटी हुई है कि आरोपी महिला के पति का दोस्त कौन है। आरोपी महिला उस समय एंटी नारकोटिक्स सेल ने तलवंडी कलां से उस समय गिरफ्तार किया जब किसी को वह हेरोइन सप्लाई करने जा रही थी। उसके कब्जे से पुलिस ने 21 ग्राम हेरोइन बरामद की है।
थाना लाडोवाल की पुलिस ने गांव तलवंडी कलां की ही रहने वाली मंजीत कौर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी महिला को बुधवार अदालत में पेश किया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया।