हैदराबाद। अमेरिका में आत्महत्या करने वाले मधुकर रेड्डी गुदुरू के अंतिम संस्कार में शामिल होने आई पत्नी स्वाती को उसके ससुराल वालों ने सबके सामने पीट दिया। घटना हैदराबाद के भोंगिर जिले की है।
मधुकर रेड्डी का शरीर अंतिम संस्कार के लिए लाया गया था। जब उसकी पत्नी स्वाती वहां पहुंची तो उसके ससुराल वालों और रिश्तेदारों ने उसकी पिटाई कर दी। ससुराल वालों का आरोप है कि मधुकर की मौत के लिए स्वाती जिम्मेदार हैं।
दोनों आईटी पेशेवर स्वाती और मधुकर रेड्डी अमेरिका में कार्यरत थे। उनकी सात साल की बेटी भी है। मधुकर को 4 अप्रैल को सिएटल में उसके घर में लटका पाया गया था। सूत्रों के मुताबिक तब वहां की पुलिस ने मामले में कोई जांच नहीं की थी।
ससुरालियों के हमले के बाद स्वाती ने भोंगिर पुलिस से शिकायत की है। मधुकर की मौत के बाद ससुराल के आरोपों को खारिज करते हुए, स्वाती ने कहा कि पति मधुकर पिछले एक साल से काफी तनाव से गुजर रहा था।
स्वाती ने एक टीवी चैनल को बताया कि मधुकर की मनोदशा और बेरुखे व्यवहार को देखते हुए उसने तलाक के लिए कहा था। स्वाति ने कहा कि मधुकर की तबीयत को देखते हुए उसकी देखरेख के लिए उसने ससुराल वालों को अमेरिका आने के लिए भी कहा था। स्वाती ने कहा कि मधुकर ने 4 अप्रैल को उसके मैसेज का खुशी-खुशी जवाब भी दिया था। जब स्वाती शाम को घर पहुंची तो मधुकर का शव पंखे से लटक रहा था।
स्वाती ने कहा कि मधुकर के मेडिकल रिकॉर्ड में स्पष्ट जिक्र है कि वह मनोवैज्ञानिक परामर्श से गुजर रहा था। स्वाती ने बताया कि मधुकर के तनाव का कारण उसके ही घर वाले थे। मधुकर के भाई-बहन ने उससे मोटी रकम ली थी और वे पैसा नहीं लौटा रहे थे।