स्लग –
एंकर -कहते है कि प्यार में वो ताकत होती है जो संग जीना और संग मरना भी सीखा देती है/
मैनपुरी ऐसे ही
एक बृद्ध दंपत्ति के जीवन का अटूट प्रेम देखने को मिला,इस आधुनिक युग में भी लोग आज सतियुग की बाते करते दिखे/ ऐसा संयोग शायद ही किसी किस्मत बालों को ही नसीब होता है जो एक बृद्ध दंपति ने अपना जीवन साथ जिया और एक साथ ही दुनिया को अलविदा कह गए….
बीओ – पूरा मामला करहल के गाँव नगला भानी का हैं यहाँ के निवासी मिलाप सिंह और उनकी पत्नी राजनश्री वैवाहिक जीवन से बहुत ख़ुश थे, शुरू से ही एक दूसरे पर अपनी जान न्यौछावर करते थे लेकिन कहते है कि बुढ़ापा और मौत हर इंसान को अपनो से दूर कर देती है /बीते एक रोज अचानक मिलाप सिंह की तबियत विगड़ गई/आनन फानन में परिजनो ने डॉक्टर को बुलाया/पर तब तक काफी देर हो चुकी थी/और मिलाप सिंह अपनी सांस छोड़ छोड़ थे वहीँ दूसरी तरफ अपने पति के वियोग में पत्नी राजन श्री का भी रो रो कर बुरा हाल था/परिजन मिलाप सिंह के शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी रहे थे/देखते ही देखते कुछ देर में पत्नी राजन श्री ने भी पति के वियोग में दम तोड़ दिया और पूरा गांव शोक में डूब गया/
बीओ 2-इधर बृद्ध दम्पती की कुछ समय अंतराल की मौत की खबर से पड़ोस के गाँव के लोगों को हुई/ तो जन सैलाब उमड़ पड़ा और लोग इस अटूट बंधन के प्रेम की बात करने लगे पूरे गाँव मे चर्चाएं होने लगी कि वाकई दोनों सच्चे प्रेम की एक मिसाल थे जो साथ जिये और कुछ अंतराल में ही पति पत्नी दोनों ने ही दुनिया को अलविदा कह गए/ मरने के बाद दोनों के शवों को एक साथ ले जाया गया/और एक ही चिता पर दोनों का अंतिम संस्कार भी किया गया. उस वक्त हर व्यक्ति की आंख नम थी/सभी लोग सती मईया की जय के जयकारो के साथ मुखग्नि दी गई और जुबा पर सिर्फ एक ही बात की वाकई दोनों में अटूट प्रेम था…..