28 C
Lucknow
Friday, December 6, 2024

पति के सिर पर हथौड़ा मारकर पत्नी ने ली जान!

नई दिल्ली, एजेंसी । नरेला इलाके में दिल दहला देने वाली एक घटना में मानसिक रूप से बीमार एक महिला ने सोते समय अपनी पति की हथौड़े से वारकर हत्या कर दी। मृतक की शिनाख्त कमल (30) के रूप में हुई है।

वारदात के समय चार साल के मासूम कमरे में टीवी देख रही थी। पिता की हत्या देखकर मासूम बुरी तरह सहम गई। सुबह के समय मासूम ने घर के पास ही रहने वाली नानी सावित्री देवी को जाकर हत्या की बात बताई। खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी पत्नी हंसी (26) गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल हथौड़ा भी बरामद कर लिया है।

सोमवार को पत्नी की लानी थी दवा

शुरूआती जांच के बाद पुलिस को पता चला है कि सोमवार कमल को हंसी की दवाई लाना थी, लेकिन वह भूल गया। इसी वजह से नाराज होकर पत्नी ने गुस्से में वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस के मुताबिक कमल अपने परिवार साथ पॉकेट-14, सेक्टर-ए-5 में रहता था। करीब छहसाल पूर्व इसकी हंसी नामक महिला से शादी हुई थी। फिलहाल दोनों के यहां चार और दो साल की दो बेटियां और एक साल का एक बेटा है।

कमल एक फैक्टरी में प्राइवेट नौकरी करता था। इधर हंसी को शादी से पहले से मानसिक बीमारी थी। उसे छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आ जाता था। इसका शाहदरा स्थित इहबास अस्पताल में इलाज भी चल रहा था।

घटना से पहले बच्ची टीवी देख रही थी

सोमवार को कमल को अपनी पत्नी की दवाई लेकर आना था। लेकिन वह किसी कारण भूल गया। रात के समय घर पहुंचते ही हंसी ने पति से दवाई के बारे में पूछा। इसी बात पर उसका पति से झगड़ा हो गया।

तू-तू-मैं-मैं और बहस के बाद कमल खाना खाकर अपने बिस्तर पर लेटकर सो गया। चार साल की मासूम कमरे में टीवी देख रही थी। वहीं बाकी बच्चे भी सो रहे थे। इसी बीच हंसी घर में रखा एक हथौड़ा लाई और उसने पति के सिर पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया।

मासूम पास में रहने वाली अपनी नानी सावित्री देवी के पास पहुंची और उसने सारी बात बताई। मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कमरे का नजारा देखा पुलिस के भी होश उड़ गए।

कत्ल करने के बाद दरवाजे पर खड़ी हो गई बारात देखने

कमरे की दीवार पर खून के छींटे पड़े थे। इधर हंसी के कपड़ों पर भी खून लगा था। कमरे से मृत कमल का शव बरामद हुआ। उसके सिर पर बुरी तरह हथौड़े से हमला कर सिर की हड्डी तक तोड़ी हुई थी। पुलिस ने फौरन हंसी को गिरफ्तार कर शव को कब्जे में लिया।

देर रात को पति कमल की हत्या करने के बाद हंसी को शायद गुमान भी नहीं था कि उसने क्या कर दिया है। हत्या करने के दौरान उसके चेहरे और कपड़ों पर पति के खून के छींटे आए हुए थे। कुछ देर बाद उसके घर के बाहर एक बारात की चढ़त होने लगी। उसी अवस्था में हंसी अपने दरवाजे पर जाकर बारात को देखने लगी।

हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है, महिला का शाहदरा स्थिति इहबास अस्पताल में इलाज चल रहा है।
-एमएन तिवारी, रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें