28 C
Lucknow
Thursday, September 12, 2024

पति ने आशिक को ही मार डाला, लाश के साथ चारपाई पर लिपटी रही पत्नी

husband killed man for wife illigal relation

नई दिल्ली, एजेंसी। पति को अपनी पत्नी को रिश्ता किसी गैर के साथ बर्दास्त नहीं हुआ, उसने उसके आशिक को मार दिया, जिसके बाद पत्नी लाश से लिपट गई।घटना पंजाब के जालंधर की है। आधुनिक समाज में रिश्तों के दरकने की ये वो सच्ची घटना है, जिसने सबको हैरान कर दिया है। जालंधर के बीएमसी चौक के पास स्थित सिटी स्कवेयर बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर में 22 मई की दोपहर करीब 3.30 बजे गौरी शंकर नामक व्यक्ति ने ठेकेदार शहबाज के सिर पर दातर से हमला कर उसकी एक आंख ही बाहर निकाल दी।

अपने प्रेमी की लाश देख प्रेमिका का चीख निकल गई और वह उससे लिपट कर रोने लगी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी गौरी शंकर मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले कस्बा खजुराहो का रहने वाला है। ठेकेदार शहबाज का उसकी पत्नी शीला से संबंध थे, और बताया ये भी जाता है कि पति-पत्नी ठेकेदार के पास ही रहते थे।पुलिस गौरीशंकर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है। मृतक शहबाज बिहार के जिला भागलपुर का रहने वाला है। पुलिस ने घटनास्थल से दातर बरामद कर लिया है। गौरी शंकर की पत्नी शीला ने माना कि पति शराब पीकर पीटता था। कुछ महीने से वह तीन बच्चों को साथ लेकर ठेकेदार के साथ इमारत के बगल में बने क्वार्टर में रहती थी।

husband killed man for wife illigal relation

आरोपी की पत्नी ने बताया कि 20 मई को उसका पति जालंधर आया। इससे पहले उसने शहबाज को बताया था कि गौरीशंकर ठीक नहीं और उस पर यकीन नहीं करे। जब वह पानी लेने गई तो उसने शहबाज पर दातर से हमला कर दिया।शहबाज ने नागरा में कोठी खरीदी थी और जल्द ही उसमें शिफ्ट होना था। तीन महीने पहले ठेकेदार और शीला के अफेयर को लेकर गौरीशंकर पुलिस के पास भी गया था। शीला ने ठेकेदार के पास रहने की बात कही थी। इस पर गौरीशंकर गांव चला गया था। लेकिन अब पति, पत्नी और वो के इस किस्से का अंत लगभग हर अवैध संबंध की तरह एक मर्डर से ही हुआ है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें