नई दिल्ली, एजेंसी। एक कैटरर ने प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी को पीट दिया। उसे जान से मारने की धमकी भी दी। महिला के भाई ने गुस्से में कैटरर पर चाकू से हमला कर दिया।चंदन नगर पुलिस के मुताबिक घटना मिश्रावाला रोड क्षेत्र की है। शबाना खान (30) की रिपोर्ट पर पति सलीम (35) और उसकी प्रेमिका रजिया उर्फ शालू के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। शबाना ने पुलिस को बताया कि उसकी 18 साल पहले शादी हुई थी। उससे तीन बच्चे हैं। पति का रजिया से प्रेम प्रसंग है।वह उसके साथ लाल स्कूल के पास रहने लगा था। बुधवार शाम आरोपी उसके घर आए और मारपीट शुरू कर दी। धमकाते हुए कहा कि दोनों के बीच में आने पर जान से खत्म मार देंगे। इसकी जानकारी शबाना के भाई अय्यूब निवासी आजाद नगर को लगी तो आरोपी पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने उसके खिलाफ भी केस दर्ज किया।उधर, महिला पुलिस ने शुभांगी लाभांते की रिपोर्ट पर पति राहुल, सास उषा और ससुर बसंतराव निवासी प्रजापत नगर के खिलाफ केस दर्ज करवाया। इसी तरह चंदन नगर पुलिस ने फौजिया अली निवासी मौलाना आजाद मार्ग की रिपोर्ट पर पति हैदर अली और सास निलोफर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया।