28 C
Lucknow
Saturday, November 9, 2024

पति पत्नी को देना चाहता था तलाक परंतु पत्नी ने तलाक देने से किया इंकार।

सीतापुर -अनूप पाण्डेय, जाग्रत मिश्र/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के सिधौली में बने हुए केंद्रीय समाज कल्याण द्वारा अनुदान निशुल्क परामर्श केंद्र विनोद बख्श मेमोरियल ट्रस्ट सिधौली जो कि एक संस्था है यह संस्था महिलाओं के पारिवारिक विवादों को निशुल्क रुप से घरेलू विवादों को निस्तारित कराने का काम करती है शकील अहमद पुत्र जमील निवासी पलटन छावनी जानकीपुरम लखनऊ का विवाद अपनी पत्नी समीम पत्नी शकील अहमद का मामला सामने आया संस्था द्वारा दोनो पति पत्नी के विवादों को निस्तारित कराने का पूरा प्रयास किया परंतु मामला निस्तारित ना हो करके दोनों पक्षों द्वारा यहां से फाइल बंद कर के चले गए जबकि शकील अहमद पत्नी को ₹2000 प्रतिमाह हरजाना खर्चा देने के लिए राजी था परंतु पत्नी समीम द्वारा ₹6000 प्रति महीने की मांग की जा रही थी क्योंकि शमीम के साथ में एक छोटी बच्ची भी समीम ने कहा कि ₹2000 में दो लोगों का महीने भर गुजारा होना संभव नहीं है सिधौली में विनोद बख्श मेमोरियल ट्रस्ट सिधौली कि संचालक ने बताया कि हमारी संस्था सिधौली में सन 2007 से कार्य कर रही है अब तक हमारी संस्था में 11 सौ पचास घरेलू हिंसा के मामले रजिस्टर्ड है तथा 650 पारिवारिक विवादित मामलों का निस्तारण किया जा चुका है ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें