28 C
Lucknow
Tuesday, February 18, 2025

पत्नी की गर्दन काटी और लेकर चल दिया थाने, रास्ते में गिरफ्तार


उज्जैन। खेत में ले जाकर तलवार से युवक ने पत्नी की गर्दन काट दी। वारदात के बाद वह खून से लथपथ कटा सिर और तलवार लेकर पैदल ही 8 किमी दूर थाने चल दिया। रास्ते में ग्रामीणों ने यह मंजर देख पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस उसे रास्ते से थाने लाई। जघन्य हत्या के पीछे पत्नी के चरित्र पर शक बताया जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक ग्राम धुरेरी निवासी नारायणसिंह पिता कालूसिंह राजपूत (38) मंगलवार सुबह 11 बजे पत्नी धन्नाकुंवर (35) को बाइक से सुनेड़ा रोड स्थित अपने खेत पर ले गया। वहां उसने गेहूं की फसल के बीच उगे सरसो काटने के लिए पत्नी को कहा। धन्नाकुंवर सरसो काटने लगी इसके बाद नारायणसिंह ने पहले से खेत में छुपा रखी तलवार से पत्नी की गर्दन पर वार किए। गर्दन काटने के बाद वह बाइक खेत पर ही छोड़कर पत्नी का कटा सिर और तलवार लेकर चल दिया।

घटना स्थल से 4 किमी दूर ग्राम सरसाना के ढाबे पर पहुंच गया। यहां पुलिस से सामना हो गया। लोगों ने बताया कि रास्ते में इसके पहले उसने चंबल नदी में पानी भी पीया। टीआइ एमएल मीणा व नायब तहसीलदार एमएल वर्मा ने घटनास्थल पहुंचकर मौके पर पंचनामा किया। परिजन का कहना है कि एक साल पहले भी नारायणसिंह का मानसिक संतुलन बिगड़ा था, जिसका इलाज इंदौर करवाया था। आरोपी को पत्नी के चरित्र पर शक था, इसलिए उसने हत्या की है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें