28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

पत्नी की मौत पर डिप्टी कमिश्नर और उसकी मां गिरफ्तार

नई दिल्ली, एजेंसी । रिटायर्ड सीएमओ की बेटी नम्रता की मौत के मामले में बृहस्पतिवार देर रात हजरतगंज पुलिस ने उसके पति व वाणिज्य कर मुख्यालय में तैनात डिप्टी कमिश्नर दीप रतन चौधरी और उसकी मां अनुराधा को 1090 चौराहेे से गिरफ्तार कर लिया है।

नम्रता की बृहस्पतिवार रात डालीबाग स्थित धेनुमति अपार्टमेंट की 14वीं मंजिल से संदिग्ध हालात में गिरकर मौत हो गई थी। परिवारीजनों ने दीप रतन, अनुराधा और गोमतीनगर निवासी ननद रानी पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी।

इंस्पेक्टर डीके उपाध्याय ने बताया कि दोनों को दहेज प्रताड़ना के चलते हत्या के आरोप में जेल भेज दिया गया है। तीसरी आरोपी नम्रता की ननद रानी का पता नहीं चल सका है। उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। इंस्पेक्टर का कहना है कि नम्रता की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकलवाई गई है।

नम्रता की बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े आठ बजे धेनुमति अपार्टमेंट की 14वीं मंजिल की छत से गिरकर मौत हो गई थी। इसी अपार्टमेंट का 104 नंबर फ्लैट नम्रता के पति वाणिज्यकर विभाग में डिप्टी कमिश्नर गोरखपुर के तिवारीपुर निवासी दीप रतन का है। दोनों की शादी करीब डेढ़ साल पहले हुई थी। नम्रता यहां दीप रतन और उसकी मां अनुराधा के साथ रहती थी। नम्रता तीन फरवरी को बहन की शादी में शामिल होने सरोजनीनगर एलडीए कॉलोनी सेक्टर एफ स्थित मायके गई थी।

दीप रतन की दादी को गिरने से चोट आई थी, इसलिए वह मां को लेकर एक सप्ताह से उनके पास गया था। बुधवार रात नम्रता फ्लैट में आई तो वहां ताला लटका मिला। इसके बाद संदिग्ध हालात में उसकी छत से गिरकर मौत हो गई। छत पर संघर्ष के निशान मिलने से परिवारीजनों ने धक्का देकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया था।

सीसीटीवी फुटेज से पुलिस पता लगाएगी कि…

सीसीटीवी की फुटेज से खंगाले जाएंगे ये जवाब
नम्रता अपार्टमेंट में किस वक्त पहुंची ?
वह अकेली आई थी या साथ में कोई और भी था ?
फ्लैट के भीतर गई थी या नहीं ?
नम्रता छत पर कैसे पहुंची ?
छत पर कोई और व्यक्ति तो नहीं था, जिसने उसे धक्का दिया?

नम्रता के भाई प्रतीक ने बताया कि वह शाम करीब चार बजे आशियाना से डालीबाग स्थित अपार्टमेंट के लिए निकली थी। उसके पास सिर्फ हैंडबैग ही था। अपार्टमेंट पहुंची तो उसे अपने फ्लैट में ताला लगा मिला।

प्रतीक ने बताया कि नम्रता ने चार बजे के आसपास ही दीप रतन को फोन किया था। दोनों के बीच बातचीत हुई या नहीं? इसकी जानकारी वह नहीं दे सका। प्रतीक ने बताया कि वह आधा-पौन घंटे में ही फ्लैट पहुंच गई होगी।

वहां ताला लगा देखकर वह छत पर गई होगी। उस वक्त काफी रोशनी थी। रात करीब साढ़े आठ बजे वह छत से नीचे गिरी। इस दौरान नम्रता छत पर क्या करती रही? छत पर कोई और तो नहीं था? नम्रता के साथ क्या हुआ? इन सवालों का जवाब फिलहाल नहीं मिल सका है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें