सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां पत्नी की हत्या करने वाला पति को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया
मुखबिर की सूचना पर एस आई महेंद्र प्रताप सिंह,कंस्टेवल जय सिंह,जंगबहादुर यादव ने शहर कोतवाली बाबा सालीम निकट सिटी स्टेशन सीतापुर निवासी प्रेम पुत्र चंदा को थाना क्षेत्र के जल्लापुर चौराहा से शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया प्रेम ने बताया कि मेरी पत्नी के नाजयज संबंध एक लड़के के साथ थे मैंने गन्ने के खेत में अपनी पत्नी और लड़के को आपत्ति जनक में देख लिया था लड़का मुँह पर कपड़ा बांधे था मुझे देखा तो भाग गया ये सब देखकर मुझे बर्दास्त नही हुआ इसी लिए पत्नी की हत्या कर दी
थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि आरोपी ने अपनी ससुराल कोटरा गांव मे अपनी पत्नी ममता 22 वर्ष पुत्री प्यारे की बीते दिन बुधवार की देर शाम गला दबाकर कर हत्या कर फरार हो गया था जिसमे मृतक महिला के चाचा सालिक राम ने दहेज मे मोटरसाइकिले न देने पर भतीजी की हत्या करने का आरोप लगाया था जिसमे आरोपी के खिलाप अपराध संख्या 334/18 धारा 304 बी/498 आई पीसी व 3/4डीपी एक्ट में केस दर्ज किया गया था जिसको को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।