सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर थाना क्षेत्र हरगाँव के अन्तर्गत एक गांव में एक पति ने अपनी पत्नी के साथ मार पीट करते हुये अपने अबोध बालक को जमीन पर पटक कर जान से मारने की कोशिश की गयी। लेकिन ईश्वरीय कृपा से परिवार वालो ने उसे बचा लिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगाँव थाना के अन्तर्गत ग्राम रवांसी निवासी राकेश पुत्र हेमराज ने दारू के नशे में अपनी पत्नी सुनीता के साथ मारपीट करते हुए अपने अबोध तीन माह के बालक को जमीन पर पटक कर जान से मारने की कोशिश की । लेकिन ईश्वरीय कृपा से परिवार वालों ने उसे बचा लिया।
जानकारी के अनुसार राकेश शराब का शौकीन है और हमेशा शराब पीकर नशे में मदमस्त रहता है। सुनीता के तीन पुत्र/ पुत्रियां है।बडी बेटी शालिन्द्री 7 वर्ष पुत्र सरवन चार वर्ष व अंगद तीन माह है ।
अपने पति की ज्यादतियों से त्रस्त होकर सुनीता ने हरगाँव थाने में अपने पति के विरुद्ध प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है।
प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच कर आवश्यक तत्काल न्यायोचित कार्यवाही की जायेगी।