28 C
Lucknow
Thursday, February 13, 2025

पत्नी व बेटी को छुरे से वारकर उतारा मौत के घाट ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आलम अंसारी

जनपद सीतापुर के थाना रामकोट छेत्र ग्राम चैना गांव में विजय पुत्र जगदीश जो की राजस्थान में लेबर का काम करता था वो अपने गांव में कुछ दिन पहले ही आया था अचानक दिन शनिवार रात में शराब पी कर अपने घर पर आया तो पत्नी से शराब को लेकर कुछ कहा सुनी हो गई और पत्नी बीना को गाली देकर मारपीट करने लगा बगल में बीना की बेटी सावत्री खड़ी हुई थी उसने अपने पापा से अपनी मम्मी को न मारने को कहा लेकिन विजय के ऊपर शराब के नशे का भूत सवार था वो नही उतरने वाला था जब बीना को काफी  ज्यादा मारने लगे तो बेटी सावत्री अपनी मम्मी को बचाने के लिए बीना को बचाने लगी और अपने पापा विजय के हाँथ पैर जोड़ने लगी परंतु विजय के तो होश ही कँहा था शराब के नशे में चूर घर में रखा छुरे से ताबड़ तोड़ वार पत्नी बीना व बेटी सावत्री पर वार करने  लगा जब तक वार करता रहा जब तक दोनों की मौत नही हो गई अपनी पत्नी बीना व बेटी सावत्री का क़त्ल करके विजय पुत्र जगदीश मौके से फरार हो गया थाना रामकोट थाना अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा अपने दल बल के साथ मौके पर पहुच गए और पंचनामा करके शव को पोस्टमार्टम के लिए  सीतापुर पीएम हाउस भेज दिया गया और थाना अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा मैं हमराही व अन्य अधिकारी अपराधी विजय की सरगर्मी से तलाश कर रही है

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें