इरफ़ान शाहिद
पत्रकारिता जगत में बहराइच के एक और लाल ने हिंदुस्तान में बहराइच का एक बार फिर बढाया मान
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल अजीज को मिला ” पत्रकार प्रभाकर सम्मान ” दिल्ली में मिला ये अवार्ड
जैसा कि हमारे पूर्वज कहते रहे हैं कि परिस्थितियां कुछ भी हों लेकिन इंसान की लगन और कठिन परिश्रम कभी न कभी उसे उसकी मंजिल तक जरूर पहुंचा देती है. कुछ ऐसा ही बहराइच की धरती पर जन्मे और बड़े होकर शिक्षा प्राप्त करने के बाद पत्रकारिता से जुड़े रह कर अपना सम्पूर्ण जीवन बिताते हुए इस क्षेत्र में लगभग 42 बसन्त काट चुके वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल अजीज को दिल्ली के महात्मा गांधी पीस फाउंडेशन सभागार में आयोजित एक विशेष समारोह में पत्रकारिता के विशेष सम्मान ” पत्रकार प्रभाकर अवार्ड ” से सम्मानित किया गया है।
अखिल भारतीय स्वतंत्र पत्रकार एंव लेखक मंच के तत्वाधान में आयोजित इस 28 वें साहित्य सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आज़ाद हिन्द फौज के संस्थाप सुभाष चन्द्र बोस के निकवर्ती साथी और सहयोगी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डा0बी0एन0पाण्डेय मौजूद रहे, जबकि इस समारोह में विशिष्ठ अतिथि के रूप में आकाशवाणी के निदेशक अरुण कुमार,फ़िल्म रायटर व डायरेक्टर फैज़ान अल्वी तथा अन्य अतिथियों के रूप में एन डी टी वी के वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी मोहम्मद अतहरुद्दीन “मुन्ने भारती”, विधायक पंकज पुष्कर,शिक्षा विद डा0एस पी सिंह प्राचार्य दीवान इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट स्टडीज़ मेरठ के अलावा वरिष्ठ पत्रकार राजेश गिल्डा अन्य अतिथियों के रूप में उपस्थित रहे।
इस साहित्य समारोह का विधिवत उद्घाटन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह स्वतंत्र व महा सचिव रामानुज सिंह “सुन्दरम” और उनकी टीम की उपस्थिति में मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। इस दौरान सम्मान समारोह से पूर्व कार्यक्रम में उपस्थित सहित्यकारों व कवि/कवित्रियों द्वारा अपनी रचनाओं से समारोह में चारचाँद लगा दिये वहीं पत्रकारों व लेखकों ने अपने अपने विचारों से भी लोगों को अवगत कराया। इस मौके पर पत्रकारिता की वर्तमान स्थिति पर जहां मुन्ने भारती ने पत्रकारिता की उपयोगिता और उसके मिशन पर विस्तार में चर्चा की वहीं हिंदुस्तान की महान कवित्री शांति अग्रवाल,सुमन भटकल,पूनम अग्रवाल व डा0रंजना अग्रवाल आदि लोगों ने भी अपनी कविताओं से श्रोताओं के को आनन्दित कियाअंत मे संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने समस्त आगन्तुकों का आभार व्यक्त करते हुए सभी सम्मान प्राप्त लोगों को बधाई व मुबारक बाद भी दी।
यहां पर ये बात याद रखने की है कि यह अखिल भारतीय स्वतंत्र पत्रकार एंव लेखक मंच नामी संस्था जो कि भारत सरकार से एक पंजिकृत साहित्यिक संस्था है जो प्रति वर्ष साहित्य और पत्रकार से जुड़े रहकर समाज की सेवा करने का काम करते हैं उन्हें सम्मानित करती रहती है। पिछले 27 सालों से यह संस्था देश भर से ऐसी महानुभूतियों की खोज कर अपने मंच पर बुला कर सम्मानित करती रही है, जिसके 28 वें पायदान पर दिल्ली के इस ऐतिहासिक गांधी पीस फाउंडेशन सभागार में यह आयोजन कर भारत ही क्या विश्व भर में साहित्य का ग़ैरव बढाने व उसे सँजोये रखने का संदेश दिया है।