28 C
Lucknow
Saturday, October 5, 2024

पत्रकारों को 5 लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा की सौगात……

पत्रकारों को 5 लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा की सौगात……

स्टेट ब्यूरो

लखनऊ : (NOI) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में मान्यता प्राप्त पत्रकारों को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जाएगा। इसके अलावा कोरोना वायरस संक्रमण से किसी पत्रकार की मौत होने पर उसके परिजन को सरकार की ओर से दस लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने ये घोषणाएं राजधानी में नवनिर्मित पंडित दीन दयाल उपाध्याय सूचना परिसर भवन के उद्घाटन के दौरान कीं। उन्होंने कहा कि सूचना विभाग शासन और प्रशासन के कार्यों को मीडिया तक पहुंचाने के लिए एक सेतु का काम करता है।
उन्होंने कहा, ‘किसी भी सरकार के कार्यों का आम जनमानस तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय होता है। शासन का काम योजनाएं बनाना होता है और प्रशासन उसे विभिन्न माध्यमों से आम जन तक पहुंचाता है, लेकिन जनता, शासन और प्रशासन के बीच में एक महत्तवपूर्ण सेतु के रूप में मीडिया की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता।मुख्यमंत्री के इस आदेश ने प्रदेश के मीडिया जगत में हलचल सी मचा दी है और एक बार फिर शासन और प्रशासन के द्वारा मीडिया को विभाजित कर कहीं न कहीं उसे बांटने का काम किया है।आप को बता दें कि पिछले काफी अर्से से प्रदेश में पत्रकारों को मान्यता और गैर मान्यता की श्रेणी में बांट कर पत्रकारों के बीच मे खाई पैदा की गई है और वर्तमान समय मे पत्रकारों की बढ़ती संख्या और मीडिया की उपयोगिता में पत्रकारों की कार्यशैली को लेकर उन पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है जबकि पत्रकार पत्रकार होता है न कि वह छोटा या बड़ा और न कि मान्यता या गैर मान्यता हर कोई अपनी खबरों के लिये सदैव जान जोखिम में डाल कर जनता तक पल पल की खबरों को परोसने का काम करता है लेकिन इस तरह उन्हें मान्यता या गैर मान्यता को लेकर विभाजित करके उनके प्रोत्साहन को अपमानित भी कर रही है जिसको लेकर सामान्य पत्रकारों में रोष पनपते हुये देखा जा रहा है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें