सीतापुर-अनूप पाण्डेय.अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां पत्रकारों के साथ हो रहे उत्पीडन को लेकर कृषक सेवा संस्थान ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराया है।संस्थान ने पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी से पत्रकारों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ जांच कर कार्यवाही की मांग की है।
शुक्रवार को कृषक सेवा संस्थान ने जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी को पत्र लिखकर पत्रकारों द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रकाशित की जा रही खबरों को लेकर किये जा रहे उत्पीडन के मामले में पत्र लिखकर न्याय दिलाने की मांग की है संस्थान के अध्यक्ष वीरेश शुक्ला ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि गत दिनो महोली तहसील के पत्रकार रवींद्र सक्सेना द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ फफूंदी युक्त चावल वितरण की खबर का प्रकाशन किया गया था जिसको लेकर तहसील प्रशासन के द्वारा उनके खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया गया था वही दुसरी तरफ पिसावां क्षेत्र के पत्रकार अरुण शर्मा द्वारा खाना बनाने वाली महिला तारावती के साथ एक चिकित्सक द्वारा किये गये उत्पीडन को लेकर खबर का प्रकाशन किया गया था खबर प्रकाशन के बाद से ही पत्रकार को बराबर कई प्रकार की धमकियाँ मिल रही है।
दोनो मामलो में पत्रकारो के साथ हो रहे उत्पीडन को लेकर संस्थान ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर पत्रकारो को न्याय दिलाने व दोषी व्यक्तियों पर कार्यवाही करने के लिये कहा है।