रिपोर्ट-अनूप पाण्डेय
Anchor-संतकबीर नगर में भाजपा सांसद व विधायक के बीच हुई जूता बाजी के वाइरल वीडियो से हुई तुक्का फ़जीहत के बाद से लगता है पार्टी ने सबक ले लिया है.तभी शनिवार को सभा कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान पत्रकारों को देखकर सूबे की कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी बिफर पड़ी.उन्होंने वहां पर मौजूद सभी पत्रकारों पर चिल्लाते हुए उन्हें सभा कक्ष से भगा दिया.रीता बहुगुणा जोशी जनपद की प्रभारी मंत्री की हैसियत से इस समीक्षा बैठक में मौजूद थी.
वही सपा विधायक महमूदाबाद नरेद्र वर्मा ने चुटकी लेते हुए कहा की संतकबीर में जूता चला यहाँ सब्दों के बाण चल रहे थे ।
बाइट-