लखनऊ।उ प्र.ज़िला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसियेशन के प्रांतीय कार्यालय लखनऊ में राजधानी के वरिष्ठ मान्यता प्राप्त पत्रकार सुभाष चन्द्र यादव सहित पत्रकार हिमांशु चौहान की माता , पत्रकार ख़ालिद की माता के आकस्मिक निधन पर शोक सभा आयोजित की गई।शोकसभा में उपस्थित पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर सुभाष चंद्र यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की।
विदित हो कि सुभाष चन्द्र यादव का दिल का दौरा पड़ने से तड़के निधन हो गया था।
गुरुवार का दिन पत्रकारों और उनके परिवारों के लिए बहुत दुखद रहा। राज्य मुख्यालय से मान्यता प्राप्त पत्रकार सुभाष चंद्र यादव , हिमांशु सिंह चौहान की माता जी और पत्रकार खालिद की माता जी का आकस्मिक निधन हो गया था। शोकसभा में पत्रकारों एवं उनके परिवारों के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया गया।पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री अब्दुल वहीद और सचिव जुबेर अहमद ने शोक व्यक्त किया और मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दुआ की और कहा कि हमारा पत्रकार संगठन दुखी परिवारों के साथ खड़ा है।शोक सभा मे पत्रकार अभय अग्रवाल,संजय गुप्ता, आरिफ मुक़ीम,विजय गुप्ता,तौहीद आलम,इरफान खान,जुहैब,भानु प्रताप सिंह आदि मौजूद थे।