सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रियासत सिद्दीकी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के। रामकोट कस्बे के स्थानीय पत्रकार मोहम्मद रियाज सिद्दीकी की मां का शनिवार सुबह लगभग 11:30 बजे हृदय गति रुकने से इंतकाल हो गया। वह लगभग 65 वर्ष की थीं। वह कुछ माह से बीमार चल रही थीं। बीते कई दिनों से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। शनिवार देर रात को उन्हें रामकोट ईदगाह के पास स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। उनके जनाजे में परिजनों समेत उनके रिश्तेदारों व क्षेत्रीय लोगों की भारी तादाद जुटी। परिजनों के साथ सैकड़ों आदमियों ने नम आँखों से उनको अंतिम विदाई दी। बेटे मोहम्मद रियाज सिद्दीकी ने कहा कि मेरी माँ इन्तिकाल फरमा गई सभी अहले वतन से दुआ-ए-मगफिरत की दरख्वास्त है। वह अपने पीछे पति, पुत्र, बहु, पोती, पोता के अलावा काफी भरा पूरा परिवार को छोड़कर अंतिम श्वांस ली हैं। अपने पीछे 6 पुत्र और 9 पोते व 9 पोतियां छोड़ कर चली गई जिनमें से एक बेटा हाफिज-ए-कुरान और एक बेटा हाफिज और आलिम है। एक पोता भी आलिम व 2 पोतियां आलिमां है। उधर रामकोट कस्बे के मीडिया मंच कार्यालय में एक शोक सभा आयोजित कर दो मिनट का मौन रख कर क्षेत्रीय पत्रकारों ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की।
इस अवसर पर पत्रकार रियाज की मां की दिवंगत आत्मा की शांति व उनके परिवार को इस दु:ख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना भगवान से की गई। शोक सभा में शामिल पत्रकारों में मंगल प्रसाद बाजपेयी, विश्वनाथ अवस्थी, बद्री विशाल अवस्थी, कमल सिंह सेंगर, रियासत अली सिद्दीकी, संतोष कुमार राव, पंकज कश्यप, धनंजय यादव, कमलेश सिंह, विवेक सिंह भदौरिया आदि शामिल थे।
इसी क्रम में समाजसेवी भंवर सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामनिवास पप्पू वर्मा, अम्बिका अवस्थी, रामू कटियार, देवशंकर बाजपेयी, डीबी अवस्थी, शिक्षक मातादीन भार्गव, डॉ. देवी सहाय तिवारी, डॉ. आरके यादव आदि ने पत्रकार की माता के निधन पर अपनी शोक-संवेदना प्रकट की है।