नानपारा के पत्रकार संगठन की नई कार्यकारिणी का किया गया गठन….
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन शाखा नानपारा की एक बैठक चित्रांश कांप्लेक्स नानपारा में सम्पन्न हुई, जिसमें संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र श्रीवास्तव की मौजूदगी में मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन नानपारा तहसील की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।इस बैठक में सर्वसम्मति से जयदीश श्रीवास्तव को अध्यक्ष डॉक्टर शकील अंसारी को महामंत्री ,अभिलाष श्रीवास्तव, सलीम अंसारी अतहर अली अजन अतहर को उपाध्यक्ष संदीप अग्रवाल ,प्रकाश श्रीवास्तव, मोहम्मद तौफीक खान को मंत्री मनोज कुमार गुप्ता को संगठन मंत्री, रजनीश रस्तोगी को कोषाध्यक्ष ,सउद अहमद को ऑडिटर तथा अन्य सदस्य पत्रकारों को कार्यकारणी सदस्य चुना गया। संरक्षक पद के लिए शैलेंद्र श्रीवास्तव एवं धर्मेंद्र कांत सर्वसम्मति से चुने गए। नानपारा में पत्रकारों ने एकजुटता दिखाते हुए संकल्प लिया है कि सभी पत्रकार अपने दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ करेंगे तथा राष्ट्र निर्माण में सहयोग करेंगे। इसके अलावा पत्रकारों ने यह भी तय किया कि आगामी दिनों में पत्रकार सम्मेलन कराया जाएगा ।