सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रामकिशोर/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रेउसा ग्राम सभा जहांगीराबाद में पत्रकार संघ जहांगीराबाद में एक होली मिलन समारोह का कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवता बिधायक ज्ञान तिवारी जिला उपाध्यथ भाजपा सीतापुर आनन्द दीछित जिला महामंत्री सलिल सेठ मंडल महामंत्री सेवता विजय कुमार गौड़ युवा मोर्चा जिला मंत्री संजीव कुमार सोनी मंडल अध्यछ सेवता संतोष कुमार मिश्रा पत्रकार संघ जहांगीराबाद अध्यछ राकेश कुमार नन्द उपाध्यछ विनोद सोनी महामंत्री अनुराग पाठक मिडिया प्रभारी अस्वनी तिर्पाठी निष्पछ प्रतिदिन राम किशोर अवस्थी रेउसा आवाज ब्यूरो संगम शुक्ला व समस्त ग्राम वासी व छेत्र से हजारो लोग उपस्थित रहे जिसमे आनंद दीछित ने सभी लोगो को भाईचारा बनाये रखने को कहा और भारतीय जनता पार्टी को मजबूत बनाने के लिए जोर दिया वंही पर सेवता ज्ञान तिवारी ने बताया की हमारी पार्टी को जाति पाति की बात नही करती सबका साथ सबका विकाश की बात करती है किसानो को जो मिलावटी खाद बनाने वालो की घर पकड़ करने पर थाना सदरपुर के थाना इन्स्पेक्टर सूर्य बली पांडेय जी की जम कर तारीफ कीऔर सभी लोगो को होली की बधाई एवं फूलो की वर्षा के साथ होली की शुभ कामनाये दी