28 C
Lucknow
Wednesday, September 11, 2024

‘पद्मावती’ की रिलीज़ डेट हुई तय, अक्षय कुमार की इस फिल्म को लगा बड़ा झटका

नई दिल्ली, एजेंसी। फिल्म ‘पद्मावती’ के मुशिकलों के चलते मेकर्स ने फिल्म की रिलीज़ डेट को टाल दी है, अब फिल्म कब रिलीज़ होगी इसमें सबको काफी दिलचस्पी है। वैसे तो पद्मावती से जुडी हर खबर लोगों को आकर्षित कर रही हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि फिल्म ‘पद्मावती’ आखिरकार” 26 जनवरी को रिलीज़ हो रही है। जी हाँ,अब दीपिका पादुकोण की ‘पद्मावती’ अक्षय कुमार की ‘पैडमैन’ और सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘अय्यारी’ के साथ क्लैश करेगी। जिस प्रकार ‘पद्मावती’ ख़बरों में बनी हुई है उसे देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है कि अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन को बड़ा झटका लगा हैं।

हालाँकि मेकर्स ने कोई घोषणा नही कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नही दिया है कि फिल्म ‘पद्मावती’ 26 जनवरी को रिलीज़ होगी। लेकिन अगर सच में फिल्म ‘पद्मावती’ 26 जनवरी को रिलीज़ होती है तो अक्षय कुमार के लिए 2018 की शुरूआत बिलकुल अच्छी नहीं होगी। अक्षय कुमार की पिछली फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा कम बजट के होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर हिट हो गई थी। [यह भी पढ़े: दीपिका को मिल रही धमकियों पर मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने दिया यह बयान]

‘पद्मावती’ की बात करें तो जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था तब लोगों के अनुमान लगाया था कि यह फिल्म बाहुबली को पीछे छोड़ देगी। लेकिन फिलहाल तो फिल्म को लेकर कंट्रोवर्सी ही खत्म नहीं हो पा रही है। फिल्म इंडस्ट्री से कई लोगों ने संजय लीला भंसाली का समर्थन किया हैं। ‘पद्मावती’ से जुडी और ख़बरों के लिए बॉलीवुड बबल को फॉलो करें।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें