पद्मावती का समर्थन करने को लेकर भाजपा नेता सूरजपाल अम्मू ने अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को धमकी दी है।
हरियाणा भाजपा नेता अम्मू ने शनिवार को कहा, राक्षसी प्रवृत्ति की जो महिलाएं होती हैं, जैसे शूर्पणखा थी। उसका इलाज लक्ष्मण ने नाक काटकर किया था। ममता बनर्जी इस बात को न भूलें।
मालूम हो कि अम्मू पहले भी फिल्म निर्माताओं और कलाकारों का के सिर काटने पर 10 करोड़ के इनाम का एलान कर चुके हैं। ममता ने हाल में कहा था कि पश्चिम बंगाल पद्मावती और उसके कलाकारों का स्वागत करने के लिए तैयार है।
अम्मू के बयान पर तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, जब कोई राजनीतिक तौर पर नहीं लड़ पाता है तो ऐसे कायराना बयान सामने आते हैं। इन्हें अनसुना कर देना चाहिए।