28 C
Lucknow
Tuesday, February 18, 2025

पद्मावत का विरोध जारी: रिलीज से पहले करणी सेना को फिल्म दिखाएंगे भंसाली, आज SC में सुनवाई

​बता दें कि विवाद बढ़ने के बाद फिल्म पद्मावती का पद्मावत कर दिया गया है. फिल्म पर आरोप है कि इसमें इतिहास से छेड़छाड़ की गई है.



नई दिल्ली: फिल्म पदमावत को लेकर विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है.राजस्थान में विरोध चरम पर है तो उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भी करणी सेना के कार्यकर्ता गुंडई पर उतर आए हैं. फिल्म के विरोध में कल राजस्थान के भीलवाड़ा में करणी सेना का एक कार्यकर्ता मोबाइल टावर पर चढ़ गया और फिल्म पद्मावत पर बैन की मांग करने लगा. बाद में पुलिस ने उसे उतारा. आज पद्मावत पर बैन लगाने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है.

करणी सेना को फिल्म दिखाएंगे भंसाली

भंसाली की फिल्म पद्मावत पर करणी सेना के तेवर नरम नहीं पड़े हैं लेकिन करणी सेना रिलीज से पहले इसे देखने को जरूर राजी हो गई है. करणी सेना के अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह कालवी ने सोमवार को कहा कि वह रिलीज से पहले पद्मावत देखने को तैयार हैं. कालवी ने कहा कि भंसाली ने हमें फिल्म देखने का न्योता दिया है जिसे हमने मान लिया है.

राजस्थान, एमपी सरकार की याचिका परहोगी सुनवाई

फ़िल्म पद्मावत पर रोक हटाने के खिलाफ राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. सुनवाई सुबह करीब 11.30 बजे होगी और अगर 11.30 बजे नहीं होती है तो दोपहर 2 बजे होगी. गुरुवार को कोर्ट ने गुजरात, एमपी, राजस्थान और हरियाणा में फ़िल्म की रिलीज़ रोकने के नोटिफिकेशन पर रोक लगा दी थी.

करणी सेना ने भी दाखिल की है याचिका

राजस्थान सरकार और एमपी सरकार की दलील है कि फ़िल्म की रिलीज़ से राज्य में हिंसा हो सकती है. उनका दावा है कि खुफिया विभाग ने भी इस तरह की रिपोर्ट दी है. इस बीच अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा और राजपूत करणी सेना ने भी फ़िल्म की रिलीज़ रोकने के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल की है.

इस याचिका पर भी आज सुनवाई हो सकती है. इस बीच करणी सेना के प्रमुख लोकेंद्र कालवी ने सोमवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की.

क्या है विवाद?

बता दें कि विवाद बढ़ने के बाद फिल्म पद्मावती का पद्मावत कर दिया गया है. फिल्म पर आरोप है कि इसमें इतिहास से छेड़छाड़ की गई है. राजपूतों और करणी सेना का मानना है कि ​फिल्म में पद्मिनी और खिलजी के बीच आपत्तिजनक सीन फिल्माए जाने से उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है. पहले ये फिल्म एक दिसंबर को रिलीज होनी थी. लेकिन विवाद बढ़ने के बाद फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई थी. अब फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें