28 C
Lucknow
Thursday, February 20, 2025

पपीता ही नहीं इसका बीज भी है आपकी सेहत के लिए फायदेमंद, जानिए कैसे

know the amazing health benefits of papaya seeds

नई दिल्ली, एजेंसी । सभी जानते हैं कि त्वचा से लेकर सेहत के लिए पपीता फायदेमंद होता है लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि इसके बीज जिन्हें आप कूड़ा समझकर फेंक देते हैं, वो भी फायदेमंद हो सकते हैं। जी हां, पपीते के बीजों से आप कई तरह की बीमारियों से निजात पा सकते हैं। आइए जानते हैं इसके फायदों के बारे में।

पीपते के बीजों के सेवन से पाचन तंत्र मजबूत बनता है। साथ ही इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो फूड पॉइजनिंग जैसी बीमारियों से लड़ने में मदद करते हैं। रोजाना एक चम्मच पीपते के बीज खाने से आपको फायदा होगा।

know the amazing health benefits of papaya seeds

लिवर की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए पपीते के बीजों का सेवन फायदेमंद रहता है। इसके लिए पपीते के बीजों को मिक्सी में पीसकर उसका रस निकाल लें। इसमें दस बूंदें नींबू के रस की मिलाकर पीने से आराम मिलता है। एक महीने तक रोज इसका सेवन करने से फायदा होगा। पीपते के साथ-साथ इसके बीजों में भी एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। रोज एक चम्मच पीपते के बीज खाने से सूजन और जलन कम होती है।

पपीते के बीजों का सेवन बुखार में फायदेमंद रहता है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल तत्व होते हैं जो बार-बार फैलने वाले जीवाणुओं से हमारी रक्षा करते हैं।

पपीते के बीज में एंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं जो कैंसर से लड़ने में आपकी मदद करते हैं। खासकर, ब्रेस्ट, प्रोस्टेट, फेफड़ों के कैंसर में ये ज्यादा प्रभावशाली रहते हैं। इसके लिए पपीते के बीजों को सूखाएं और पीसकर इसका सेवन करें।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें