न्यूज़ डेस्क: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने राजद नेता पूर्व डिप्टी सीएम व वर्त्तमान में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के ट्विट पर आपत्ति जताते हुए तेजस्वी यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. तेजस्वी यादव के ट्विट पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि भले ही तेजस्वी यादव की नीयत ठीक लेकिन पप्पू शब्द का इस्तेमाल ठीक नहीं है.
तेजस्वी यादव ने कल ट्विट कर कहा था कि तथाकथित पप्पू सता से दूर रहकर भी अपनी जगह पुख़्ता करने में कामयाब रहे वहीं पेटेंट प्राप्त ‘गप्पू’ सरकारी मशीनरी का बेतहाशा दुरुपयोग करने के बाद भी आज हिचकोले खा रहे है. इसके अलावे दुसरे ट्विट में कहा था कि पप्पू अपने स्वाभाविक गुणों से लोकप्रियता के नए आयाम छू रहे है वहीं झूठे सपनों के सौदागर ‘गप्पू’ का ग्राफ़ हज़ारों करोड़ रू IT सेल पर ख़र्च करने के बाद भी नाकामी के साथ नीचे गिर रहा है.
तथाकथित पप्पू सता से दूर रहकर भी अपनी जगह पुख़्ता करने में कामयाब रहे वहीं पेटेंट प्राप्त ‘गप्पू’ सरकारी मशीनरी का बेतहाशा दुरुपयोग करने के बाद भी आज हिचकोले खा रहे है।
पप्पू अपने स्वाभाविक गुणों से लोकप्रियता के नए आयाम छू रहे है वहीं झूठे सपनों के सौदागर ‘गप्पू’ का ग्राफ़ हज़ारों करोड़ रू IT सेल पर ख़र्च करने के बाद भी नाकामी के साथ नीचे गिर रहा है।