28 C
Lucknow
Saturday, December 7, 2024

परमिशन न मिलने से सन्दीप आचार्य का भजन संध्या कार्यक्रम निरस्त आयोजन समिति में आक्रोश

जितेंद्र सिंह (विकास) न्यूज वन इंडिया रिपोर्टर नानपारा

नानपारा, बहराइच , नगर नानपारा के राड़न टोला में शनिवार की रात्रि मैं होने वाला भजन संध्या कार्यक्रम को पुलिस प्रशासन ने निरस्त करा दिया मालूम हो कि राड़न टोला मन्दिर में बीते 5 नवम्बर से लक्ष्मी पूजा चल रही है कांवरिया संघ के अध्यक्ष जगत राम पटेल की देखरेख में आज रात्रि जागरण कार्यक्रम था जिसमे अयोध्या के भजन गायक सन्दीप आचार्य आ रहे थे वह अपने अलग प्रकार के भजनो के लिए विख्यात है 2017 में उनके कई कार्यक्रमों समाज को तोड़ने जैसे बयान थे भड़काऊ भजनों से समस्या हो सकती थी जिसके के मद्देनजर नानपारा के कर्मठ पुलिस उपाधीक्षक विजय प्रकाश सिंह एवं उपजिलाधिकारी ने सुरक्षा को ध्यान रखते हुए पटेल नगर में कई थानों की पुलिस तैनात करके मोहल्ले को छावनी में बदल दिया मौके पर अपर जिलाधिकारी सुरेश वर्मा, एएसपी ग्रामीण रविन्द्र सिंह कोतवाल आरपी यादव,रुपईडीहा कोतवाल आलोक राव, तहसीलदार मधुसूदन आर्या, सहित तमाम, अधिकारी मौजूद रहे। मालूम हो कि पुलिस रात में भी मौजूद है इस संबंध में कांवरिया संघ के अध्यक्ष जगत राम पटेल का कहना है कि किन्हीं कारणों से प्रोग्राम मैं आचार्य जी नहीं आ सके फिर भी सामान्य रूप से शांति पूर्वक कार्यक्रम मंदिर पर होता रहेगा l

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें