परम्परा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा धनतेरस का पर्व,सुरक्षा के व्यापक हैं प्रबन्ध………बहराइच :(अब्दुल अज़ीज़)NOI :- महा बैद्य और सन्त धन्वन्तरि के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाने वाला पारम्परिक पर्व धनतेरस नगर में हर्ष और उल्लास पूर्ण वातावरण में मनाया जा रहा है।परम्परा के अनुसार इस अवसर धन्वन्तरि की विशेष पूजा अर्चना के साथ आज के दिन लोगों को अपने जीवनोपयोगी वस्तुओं की खरीदारी करना शुभ माना जाता है और उसी परम्परा को साकार करने के लिये शहर में विशेष मेले की तरह दुकानों को सजाया गया है जहां पर दुकानदार अपने ग्राहकों का स्वागत करने के लिये बेताब दिखाई दे रहा है।
दीप पर्व दीपावली से दो दिन पूर्व सम्पन्न होने वाले इस पर्व को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिये जिला प्रशासन पूरी तरह चौकिन्ना है और बाजार में बढ़ रही विशेष भीड़ को नियंत्रित करने तथा इस अपनी पैनी नजर रखने के लिये पुलिस अधीक्षक जुगल किशोर स्वंय अपनी टीम के साथ शहर की मुख्य बाजार में वस्तु स्थिति का जायजा लेते हुये दिखाई दिये।धनतेरस के इस अवसर पर दुल्हन की तरह सजी दुकानों पर अपेक्षाकृत माल तो लोगों ने जरूर भर लिया है लेकिन GST की मार ने मानो इन दुकानदारों की कमर तोड़ दी है और उपेक्षा के अनुकूल इस बार दुकानदारी होती नजर नही आ रही है।धनतेरस के मौके पर नगरपालिका की स्वीकृति से बहराइच के इस सकरे मॉर्केट में रोड़ों पर दुकाने लगाने की विशेष अनुमति प्रदान की गयी है वहीँ दूसरी ओर इस अनुमति का गलत इस्तेमाल कर गुरुद्वारा के सामने एक मोबाईल दुकानदार ने पूरी सड़क पर अतिक्रमण कर मैट बिछा दी है और मुख्य सड़क पर अपनी दुकान के बड़े बड़े बोर्ड खड़े कर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया है जिसे पुलिस और प्रशासन के लोग भी नजरअंदाज कर उनके इस गलत काम में सहयोगी बने हुये हैं।कुल मिला कर शहर में चारों ओर जहां धनतेरस की ख़ुशी दिखाई दे रही है वहीँ दीपावली का भी लोग बेसब्री से इन्तेजार करते हुये उसकी तैयारी में जुटे हुये हैं।