परवीन मांटेसरी स्कूल रुपईडीहा ने तीन माह का शुल्क न लेने का किया ऐलान
बहराइच :(NOI) कोरोना वायरस को लेकर देश मे चल रहे लाकडाउन और इस देवी आपदा के समय लोगों को सहयोग करने के लिये भारत नेपाल सीमा रुपईडीहा में संचालित परवीन मान्टेसरी व गर्ल्स कॉलेज प्रबंधन ने अपने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से अप्रैल,मई और जून का शुल्क न लेने की घोषणा की है।स्कूल में अध्ययन रत छात्र छात्राओं के अभिभावकों को दिये गये अपने संदेश में स्कूल के प्रबंधक असद अहमद अंसारी ने कहा है कि कोविड-19 जैसी इस बीमारी से पूरा विश्व प्रभावित है और हमारे देश मे भी इसका कहर देखा जा रहा है और उसके लिये भारत सरकार द्वारा लोगों की सुरक्षा को लेकर लाकडाउन घोषित कर उसपर काबू करने का प्रयास किया जा रहा है जिसके अंतर्गत हम समस्त भारत वासी सरकार के इस प्रयास में कंधे से कंधा मिला कर चल रहे है और आगे भी इसी तरह चलते रहेंगे लेकिन इस लाकडाउन कि वजह से लोगों के समस्त आर्थिक संकट भी उतपन्न हुआ है ऐसी सूरत में स्कूल प्रबंधन ने स्वयं फैसला लेते हुये अपने अभिभावकों का ख्याल रखते हुए तीन महीने का शुल्क न लेने का फैसला किया है और इस तरह सभी विद्यार्थियों की अप्रैल, मई एवं जून की शुल्क में छूट दी जाती है।उन्होंने ये भी कहा है कि स्कूल खुलने पर समस्त विद्यार्थियों को मास्क पहन कर आना अनिवार्य किया गया है और हम लोगों का कर्तव्य है कि हम सरकार द्वारा बताई गई गाइडलाइंस का पालन कर इस महामारी पर विजय हासिल करें।अभिभावकों को भी चाहिये कि वह भी हमारा सहयोग करें और मास्क पहना कर ही बच्चों को स्कूल भेजें।