सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आशुतोष अवस्थी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के परसेंडी के विद्यालय इलाही बक्स इंटर कॉलेज में मनाए गयी गांधी जयंती जिसमें इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक कमल किशोर मिश्रा जी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी को माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर महात्मा गांधी के पर्व को मनाया एवं बच्चों को भी संबोधित किया गांधी जी के जन्म के बारे में व स्वच्छता के विषय में बच्चों को जागृत किया वहीं पर इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक कमल किशोर मिश्रा ने बताया कि जब मेरा गांव गली मोहल्ला साफ होगा और वहीं पर हम सभी लोग साफ होगे तभी समस्त रोगों से स्वस्थ रहेंगे इसमें अरविंद कुमार अनुज कुमार सौरभ शुक्ला श्याम सिंह चौहान आर .पी खैराती आदि शिक्षक उपस्थित रहे।