सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आशुतोष अवस्थी/NOI-उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर के बिसवॉ : परसेंडी ब्लॉक के ग्राम सेखवापुर में नवदुर्गा के सापेक्ष में गांव के लोगों के द्वारा स्थापित की गई मूर्ति का विसर्जन की यात्रा निकाली गयी जो ग्राम सभा अंगरासी , मदारपुर, से होकर त्यौला श्रीराम जानकी मन्दिर के स्थान पर चल रहा कन्या भोज जिसमे सैकड़ो भक्तो ने प्रसाद ग्राहण किया पुनः त्यौला से होकर क़ल्हापुर भुडकुन्डी राजापुर होकर महराज नगर शारदा सहायक नहर में मूर्ति विसर्जन किया गया जिसमें तालगांव की भारी पुलिस बल मौजूद रही वहीं पर गाने बजाने के साथ सैकड़ों लोगों के साथ मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें कन्हैयालाल रानू त्रिपाठी दिलीप सिंह ओम प्रकाश सिंह नीलू वीरेंद्र कुमार वर्मा डा० राजेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे ।