28 C
Lucknow
Friday, December 6, 2024

परिवहन आयुक्त ने किया बहराइच आर टी ओ आफिस का मुआइना,खराब व्यवस्था पर जताई नाराजगी……

परिवहन आयुक्त द्वारा बहराइच आर टी ओ आफिस का किया गया मुआइना,खराब व्यवस्था पर जताई नाराजगी……..​बहराइच :(अब्दुल अज़ीज़) NOI :- प्रदेश के डिप्टी कमिशनर ट्रांसपॉर्ट अनिल कुमार मिश्रा ने आज बहराइच स्थित आर टी ओ दफ्तर का मुआइना किया।इस मौके पर कार्यालय पहुंचे संवाददाता के सवालों का जवाब देते हुये बताया कि ये बात संज्ञान में आई है कि इस कार्यालय में अनाधिकृत तरीके से दलाल दफ्तर में बैठ कर शासकीय कार्यों को अंजाम दे रहे हैं इसके सम्बन्ध में स्थानीय ए आर टी ओ प्रशासन से जवाब माँगा जा रहा है जिस पर शीघ्र ही कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।इसी तरह एक अन्य सवाल का जवाब देते हुये उन्होंने बताया कि बहराइच जनपद में दो मोटर ट्रेनिंग स्कूल संचालित हैं जिनमे से एक सुरेश मोटर ट्रेनिग स्कूल जो कि भारी वाहनों के लिये अधिकृत है का फिटनेस नही है उसके विरुद्ध कार्यवाही के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।उल्लेखनीय है कि स्थानीय आर टी ओ आफिस भरष्टाचार और दलालों का एक ऐसा अड्डा है जहां दफ्तर से बाहर बैठने वाले प्राइवेट दलालों के आलावा भारी संख्या में ऐसे भी प्राइवेट दलाल काम कर रहे हैं जो दफ्तर में बाबुओं की तरह कुर्सियों पर बैठ कर अपनी दलाली चलाते हुये कार्य कर रहे हैं और ये असंवैधानिक कृत को देखते और जानते हुए भी स्थानीय स्तर से लेकर प्रदेश स्तर के अधिकारी कोई भी कार्यवाही करने से हमेशा बचते रहे हैं जिसका ये परिणाम है कि इस आफिस में सरकारी बाबुओं से अधिक प्राइवेट बाबू और दलाल अधिक पाये जाते हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें