एजाज अली(न्यूज़ वन इंडिया बहराइच)
उत्तर प्रदेश के राज्य सड़क परिवहन निगम के कर्मचारी अधिकारी वह संयुक्त संघर्ष मोर्चा देवीपाटन क्षेत्र के पदाधिकारियों ने बहराइच डिपो पर जनपद स्तरीय एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया प्रदेश के राष्ट्रीय कृत मार्गो पर निजी बस चलाने संविदा चालकों परिचालकों आउट सोर्स कर्मचारियों को नियमित ना करने नियमित कर्मचारियों के समस्याओं का समाधान न करने के विरोध में समाजिक दूरी बनाते हुए 25-11- 2020 को एक विशाल धरना प्रदर्शन करके ज्ञापन बहराइच सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा
इस मौके पर संयोजक मुस्तफा अहमद, सह0- संयोजक मोहम्मद फहीम खान, सचिव समसुद्दीन सिद्दीकी, प्रवक्ता अखिलेश मिश्रा एवं सदस्य हाजी शहनवाज़ खान ,जुनैद अहमद, जितेंद्र शुक्ला, मोहम्मद सब्बन, अवधेश तिवारी ,मोहम्मद राशिद खान , राम स्नेही, विशाल गुप्ता ,इश्तियाक अहमद, शुभम अवस्थी ,मोहम्मद तारिक, मोहम्मद शवेश, शादाब खान ,आदि ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जोर शोर से नारेबाजी की