28 C
Lucknow
Saturday, November 9, 2024

परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने किया आलमबाग बस टर्मिनल का औचक निरीक्षण,,,,,,,

परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने किया आलमबाग बस टर्मिनल का औचक निरीक्षण,,,,,,

अब्दुल अज़ीज़

लखनऊ :(NOI):- प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने आज प्रमुख सचिव परिवहन अरविंद कुमार व एमडी राजशेखर सहित तमाम अधिकारी के साथ राजधानी लखनऊ के आलमबाग बस टर्मिनल का औचक निरीक्षण किया।बस अड्डे की व्यवस्था में तमाम खामियां मिलने पर परिवहन मंत्री ने जताई नाराजगी और अधिकारियों को लगाई फटकार।मंत्री जी ने यात्री वेटिंग हाल, टिकट विंडो, एटीएम, चार्जिंग पॉइंट का निरीक्षण किया और चार्जिंग पॉइंट को दुरुस्त करने के दिए निर्देश।इस दौरान उन्होंने बस कंडक्टर और ड्राइवर के रेस्ट रूम का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया।

परिसर में एयर कूलिंग सिस्टम को लेकर जताई नाराजगी और उसे बेहतर करने के निर्देश भी दिये।थर्ड फ्लोर पर हवा निकासी की व्यवस्था न होने पर उसे भी दुरुस्त करने की हिदायत दी।परिवहन मंत्री ने अपने निरीक्षण में प्लेटफार्म, भूमिगत पार्किंग के निरीक्षण में मिला पानी का रिसाव, तत्काल ठीक कराने के दिये निर्देश।ट्रांसपोर्टनगर में नवनिर्मित ऑटो फिटनेस सेंटर भी पहुचे मंत्री अशोक कटारिया। निरीक्षण के दौरान सेंटर में मिली गन्दगी से नाराज हुए मंत्री,सेंटर पर चेतावनी बोर्ड लगाने और साफ सफाई के भी दिये आदेश उन्होंने 15 दिन के अंदर फिटनेस मशीनरी को बेहतर करने के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया।मंत्री की नाराजगी से अधिकारियों में हड़कंप मचा रहा और इस वजह से वहां का कामकाज भी कुछ समय के लिये प्रभावित हो गया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें